दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

करतारपुर गलियारे पर 90 प्रतिशत कार्य पूरा, गुरु नानक जयंती पर हो सकता उद्गाटन - kartarpur

पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे पर जीरो लाइन से गुरद्वारा साहिब तक 90 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है. इसमें जीरो लाइन से गुरुद्वारा साहिब तक मुख्य सड़क, पुल और इमारतों का निर्माण शामिल है. पढ़ें पूरी खबर...

करतारपुर गलियारा

By

Published : Aug 3, 2019, 9:53 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे पर जीरो लाइन से गुरद्वारा साहिब तक 90 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष नवंबर तक गुरु नानक की 550वीं जयंती के मौके पर इसका उद्घाटन किया जाएगा.

बता दें, गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा. इससे भारतीय सिख श्रद्धालुओं को वीजा मुक्त आवागमन की सुविधा मिलेगी. इन श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल एक परमिट प्राप्त करना होगा.

खबरों के अनुसार भारत से तीर्थयात्रियों का पहला जत्था नौ नवम्बर को पाकिस्तान पहुंचेगा. हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि इन श्रद्धालुओं की संख्या कितनी होगी. पाकिस्तान द्वारा करतारपुर गलियारे का 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है. इसमें जीरो लाइन से गुरुद्वारा साहिब तक मुख्य सड़क, पुल और इमारतों का निर्माण शामिल है.

खबर में कहा गया है, सीमा के पाकिस्तान की ओर गलियारे का उद्घाटन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा द्वारा नवम्बर में बाबा गुरु नानक जयंती के मौके पर किये जाने की संभावना है.

दोनों पक्ष संपर्क बनाये रखने और समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में काम करने के लिए सहमत हुए हैं.

पढ़ें-J-K: लौटने लगे यात्री, टिकट मिलने में हो रही दिक्कत

खबर में कहा गया है कि गलियारे के लिए निर्बाध सम्पर्क सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी दल फिर बैठक करेंगे, जिससे तीर्थयात्रा गुरु नानक की 550वीं जयंती पर शुरू हो सके.

गौरतलब है, करतारपुर गलियारे से भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को करतारपुर साहिब में गुरुद्वारे तक वीजा मुक्त आवागमन की सुविधा मिलने की उम्मीद है. करतारपुर साहिब पाकिस्तान-भारत सीमा से चार किलोमीटर दूर नरोवाल में एक छोटा सा नगर है, जहां गुरु नानक ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष बिताये थे.

पाकिस्तान भारतीय सीमा से करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब तक गलियारे का निर्माण करेगा, जबकि गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक से सीमा तक गलियारे के दूसरे भाग का निर्माण भारत द्वारा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details