नई दिल्ली :पाकिस्तान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के वहां मौजूद होने के कबूलनामे के बाद एक बार फिर पलट गया है. दरअसल अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक रूप से इस बात से इनकार कर दिया है कि उनके देश ने दाऊद इब्राहिम को पनाह दे रखी है. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तानी जमीन पर सूचीबद्ध लोगों की उपस्थिति से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स पूरी तरह से भ्रामक और निराधार हैं.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी वित्त पोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की ब्लैक लिस्ट से बचने के लिए कुछ व्यक्तियों व संगठनों पर पाकिस्तान ने बड़ी कार्रवाई की है.
पाकिस्तान की सरजमीं पर है दाऊद इब्राहिम
इस दौरान उसने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम समेत उनके आकाओं पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं. इससे यह साबित हुआ कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान की सरजमीं पर है.