नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा संयुक्त राष्ट्र में शांति व सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त हैं. इस पर पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्रालय ने यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रेंस फंड (UNICEF) को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में प्रियंका को उनके पद से तुरंत हाटाए जाने की बात कही गई है.
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने का समर्थन कर रही हैं.
गौरतलब है कि इसके पहले अगस्त में प्रियंका की एक पाकिस्तानी महिला ने सोशल मीडिया पर बहस हो गई थी. पाक महिला ने भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट हमले पर प्रियंका की प्रतिक्रिया को पाखंड बताया था. इसके बाद प्रियंका और पाक महिला के बीच मौखिक बहस झिड़ गई थी.
इस संबंध में पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक हेनरीट्टा फॉरए (Henrietta Fore) को पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के हालिया फैसले का भी उल्लेख किया है.
अपने पत्र में शिरीन माजरी ने लिखा है, 'आपने प्रियंका चोपड़ा को यूएन की गुडविल एम्बेसडर बनाया है. भारत के हिस्से वाले कश्मीर में जो कुछ हुआ वो मोदी सरकार के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों का उल्लंघन करने की वजह से हुआ है.'
उन्होंने लिखा कि भारत के हिस्से वाले कश्मीर में भारतीय सैनिक महिलाओं और बच्चों पर पैलेट गन्स चला रहे हैं. नैतिक सफाई, नस्लवादी, फासीवादी और नरसंहार को लेकर बीजेपी सरकार पूरी तरह से नाजियों के कदम पर चल रही है.