श्रीनगर :केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को कहा कि 22 अक्टूबर 1947 को कश्मीर पर पाकिस्तान समर्थित कबायलियों का आक्रमण स्वतंत्र भारत पर पहला हमला था जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों और सेना ने लोगों पर भयानक अत्याचार किए.
केंद्रीय मंत्री पटेल ने '22 अक्टूबर 1947 की स्मृतियां' विषयक पहले दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन पर एक वीडियो संदेश में कहा कि वह दिन कश्मीरियत और कश्मीर के लोगों के लिए काला दिन था.
पटेल ने कहा, 'भारत पर पाकिस्तान का हमला, जिसे एक कबायली हमला कहा जाता है, देश की स्वतंत्रता के बाद भारत पर पहला हमला था. वहां के स्थानीय आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना के साजिशकर्ताओं ने गिलगिट से लेकर एक बड़े क्षेत्र में भयानक अत्याचार किए. उन्होंने धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ा और मुझे लगता है कि वह दिन कश्मीरियों और कश्मीरियत के लिए एक काला दिन है.'
उन्होंने कहा कि कई शिक्षाविद, इतिहासकार, सुरक्षा विशेषज्ञ और आर्थिक विशेषज्ञ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.