श्रीनगर : पाकिस्तान आर्मी ने बुधवार रात संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में सीमा पर गोलाबारी की. इसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि एक सैनिका और एक आम नागरिक घायल बताए जा रहे हैं. पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी कारण राजौरी, पुंछ और कठुआ में छोटे और भारी हथियारों से गोलाबारी की और मोर्टार भी दागे.
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान आर्मी ने रात 10 बजे से 11 बजे के बीच सीजफायर तोड़ते हुए मंजकोट, केरी, बालाकोट और करोल मैत्रण सेक्टर्स में गोले दागे. सीमा पर पाकिस्तान के उकसावे का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
समाचार लिखे जाने तक एलओसी पर दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. भारी गोलाबारी के कारण राजौरी के मंजकोट क्षेत्र के जंगल में आग लग गई है. आग ने भीषण रूप धारण कर लिया है.