दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक-अमेरिका भी धर्मशासित देश, सिर्फ भारत ही धर्मनिरपेक्ष है : राजनाथ सिंह - ncc camp delhi

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत की धर्मनिरपेक्षता को लेकर बयान जारी किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि वह देश भी धर्मशासित देश हैं लेकिन सिर्फ भारत ही है, जो धर्मनिरपेक्ष है. जानें और क्या कुछ बोले राजनाथ...

pakistan america are theocratic states but india is secular says rajnath singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Jan 22, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 11:33 PM IST

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय मूल्यों में सभी धर्मों को बराबर माना जाता है और यही वजह है कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है और यह पाकिस्तान की तरह धर्मशासित देश कभी नहीं बना.

दिल्ली में एनसीसी के गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर में रक्षा मंत्री ने कहा, 'हम (भारत) कहते हैं कि हम धर्मों के बीच भेदभाव नहीं करेंगे. तो हम ऐसा क्यों करेंगे? हमारा पड़ोसी देश तो यह एलान कर चुका है कि उनका एक धर्म है. उन्होंने खुद को धर्मशासित देश घोषित किया है. हमने ऐसी घोषणा नहीं की है.'

सिंह ने कहा, 'यहां तक कि अमेरिका भी धर्मशासित देश है. भारत एक धर्मशासित देश नहीं है. क्यों? क्योंकि हमारे साधु-संतों ने न केवल हमारी सीमाओं के भीतर रहने वाले लोगों को अपने परिवार का हिस्सा माना बल्कि पूरी दुनिया में रहने वाले लोगों को उन्होंने एक परिवार बताया.'

देखें राजनाथ सिंह का संबोधन

ये भी पढ़ें :सिब्बल का कड़ा प्रहार- भारतीय लोकतंत्र की राह में रोड़ा हैं मोदी और शाह

सिंह ने रेखांकित किया कि भारत ने कभी भी यह घोषणा नहीं की है कि उसका धर्म हिंदू, सिख या बौद्ध होगा. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग यहां रह सकते हैं. रक्षा मंत्री ने कहा, 'उन्होंने 'वसुधैव कुटुंबकम' की उक्ति दी, जिसका मतलब है कि पूरा विश्व एक परिवार है. पूरे विश्व में यह संदेश यहां से ही गया.'

Last Updated : Feb 17, 2020, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details