श्रीनगर : पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दे रही है. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने गाइडेड मिसाइलों से अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया.
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया, 'पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में आज रात साढ़े आठ बजे पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया.'