दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

35 साल के इंतजार के बाद पाक महिला को मिली भारतीय नागरिकता - स्थानीय खुफिया अधिकारी

मुजफ्फरनगर में 35 साल से रह रही पाकिस्तानी महिला को भारतीय नागरिकता दे दी गई है. हालांकि, महिला ने शादी के तुरंत बाद भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था लेकिन कुछ कानूनी आधारों पर इसे स्वीकार नहीं किया गया था.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 4, 2019, 1:44 PM IST

नई दिल्ली/ मुजफ्फरनगर: पाकिस्तानी महिला को आवेदन करने के पैंतीस साल बाद आखिरकार भारतीय नागरिकता मिल गई. महिला का विवाह मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक व्यक्ति से हुआ था और इतने वर्ष तक वह दीर्घकालिक वीजा पर यहां रह रही थी.

एक स्थानीय खुफिया अधिकारी के अनुसार 55 वर्षीय जुबैदा की 35 साल पहले यहां योगेंद्रपुर इलाके के निवासी सैयद मोहम्मद जावेद से शादी हुई थी.

उसने शादी के तुरंत बाद भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था लेकिन कुछ कानूनी आधारों पर इसे स्वीकार नहीं किया गया था.

अधिकारी ने बताया कि वर्ष 1994 के बाद से वह देश में दीर्घकालिक वीजा पर रह रही थी और इस हफ्ते की शुरुआत में उसे भारतीय नागरिकता मिली.

अब वह आधार, राशन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकती है.

पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई जोड़े ने बदरीनाथ धाम में हिन्दू रीति-रिवाज से रचाई शादी

महिला की दो बेटियां हैं- 30 साल की रुमेशा और 26 साल की जुमेशा दोनों शादीशुदा हैं.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारतीय नागरिकों से शादी करके लगभग 25 पाकिस्तानी महिलाएं लंबी अवधि के वीजा पर मुजफ्फरनगर जिले में रह रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details