नई दिल्ली/ मुजफ्फरनगर: पाकिस्तानी महिला को आवेदन करने के पैंतीस साल बाद आखिरकार भारतीय नागरिकता मिल गई. महिला का विवाह मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक व्यक्ति से हुआ था और इतने वर्ष तक वह दीर्घकालिक वीजा पर यहां रह रही थी.
एक स्थानीय खुफिया अधिकारी के अनुसार 55 वर्षीय जुबैदा की 35 साल पहले यहां योगेंद्रपुर इलाके के निवासी सैयद मोहम्मद जावेद से शादी हुई थी.
उसने शादी के तुरंत बाद भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था लेकिन कुछ कानूनी आधारों पर इसे स्वीकार नहीं किया गया था.
अधिकारी ने बताया कि वर्ष 1994 के बाद से वह देश में दीर्घकालिक वीजा पर रह रही थी और इस हफ्ते की शुरुआत में उसे भारतीय नागरिकता मिली.