दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, लोगों ने की शांति की अपील

पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सौजियान सेक्टर के लोगों ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

घटना में घायल
घटना में घायल

By

Published : Nov 13, 2020, 8:19 PM IST

श्रीनगर : पाकिस्तान द्वारा आज नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों को निशाना बनाया गया. पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में पुंछ जिले के सौजियान सेक्टर में पांच लोग घायल हो गए. फिलहाल घायलों को इलाज के अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

घायलों को अस्पताल ले जाया गया

सूचना के मुताबिक, घायलों में सेना के दो पोर्टर, एक बुजुर्ग महिला और दो बच्चे शामिल हैं. घायलों की पहचान हाजरा बेगम, तौसीफ अहमद और मोहम्मद इरशाद के रूप में हुई है.

इस संबंध में, स्थानीय निवासी इम्तियाज अहमद बांडे ने अपना दुख और नाराजगी जताते हुए दोनों देशों से अपील की है कि वे बैठकर बातचीत करें और सीमावर्ती आबादी का खून बहाना बंद करें.

उन्होंने बताया कि इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस लगभग 15 मिनट तक ट्रैफिक जाम में फंसी रही. इतना ही नहीं, अस्पताल के सामने पार्किंग को लेकर पर परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों ने सौजियान अस्पताल में सभी व्यवस्थाओं पर बात करते हुए दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से युद्ध विराम का पालन करने की अपील की है.

पढ़ें - एलओसी पर गोलीबारी में पाकिस्तान के 8 सैनिक ढेर, तीन जवान शहीद

बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से एलएसी पर कई जगह गोलीबारी की गई है, जिसमें तीन भारतीय सैनिक शहीद हो गए, जबकि कई नागरिकों की भी मौत हो गई है.

वहीं, भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के आठ सैनिकों को मार गिराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details