दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : पाकिस्तान ने राजौरी में LoC के पास संघर्षविराम का किया उल्लंघन - LoC के पास संघर्षविराम

जम्मू कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. पाक की तरफ से मोर्टार से गोले दागे गए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 18, 2019, 8:09 PM IST

श्रीनगर : पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में अग्रिम चौकियों और एलओसी के पास के गांवों पर मोर्टार से गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. एक रक्षा प्रवक्ता ने इस बारे में बताया.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ, कुपवाड़ा जिले के गांवों और अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया.

प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास शाम सवा चार बजे से छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार से गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया.

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है.

पाकिस्तान की तरफ से रविवार को केरनी और पुंछ के कस्बा इलाके में मोर्टार से गोले दागे गए थे.

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने देर रात कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details