दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए सुरंगों का इस्तेमाल कर रहा पाक : जम्मू-कश्मीर डीजीपी - भूमिगत सुरंगों और हथियार गिराने

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गलार गांव में 170 मीटर की सुरंग का पता लगा है.इस सुरंग की गहराई 20-25 फुट है और यह पाकिस्तान की तरफ से बनाई गई थी. यह चनयारी में 2013-14 में पता लगाई गई सुरंग की तरह ही है.

jammu kashmir DGP
दिलबाग सिंह

By

Published : Sep 13, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 10:38 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ कराने के लिए सीमा पार से भूमिगत सुरंगों और हथियार गिराने के लिए ड्रोनों का इस्तेमाल कर रहा है. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए 'घुसपैठ रोधी ग्रिड’ सक्रिय है और सुरंग को उजागर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

सुरंगों को उजागर करने के लिए चला रहे अभियान
हाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गलार गांव में 170 मीटर की सुरंग का पता लगाया गया था. इस सुरंग का निरीक्षण करने के बाद सांबा जिले में सिंह ने संवाददाताओं से बात की. इस सुरंग की गहराई 20-25 फुट है और यह पाकिस्तान की तरफ से बनाई गई थी.

बीएसएफ की एक टीम ने 28 अगस्त को इसका पता लगाया. डीजीपी ने कहा कि मैंने भी सुरंग का निरीक्षण किया. यह चनयारी में 2013-14 में पता लगाई गई सुरंग की तरह ही है. नगरोटा मुठभेड़ के बाद हमें गुप्त सूचना मिली थी कि सुरंग के जरिए घुसपैठ की गई और हम इसकी तलाश में थे.

पढे़ं-मोदी ने लालू पर साधा निशाना, नीतीश को दिया सुशासन का श्रेय

इस साल जनवरी में नगरोटा में मुठभेड़ में जैश-ए -मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए थे. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है लेकिन संकेत हैं कि पाकिस्तान ने घुसपैठियों को पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल किया. उन्होंने ऐसी और सुरंगों के होने की भी आशंका को खारिज नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीएसएफ तथा पुलिसकर्मी ऐसी और सुरंगों को उजागर करने के लिए अभियान चला रहे हैं.

Last Updated : Sep 13, 2020, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details