नई दिल्ली : पाकिस्तान में सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर साहिब गलियारा दोबारा खोला जा सकता है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस बात की जानकारी दी. कोरोना वायरस संकट के बाद से करतारपुर साहिब गलियारा बंद है.
पाक : सिख श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खोला जा सकता है करतारपुर गलियारा - Maharaja Ranjit Singh
पाकिस्तान में सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर साहिब गलियारा 29 जून को दोबारा खोला जा सकता है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस बात की जानकारी दी.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी
कुरैशी ने ट्वीट किया कि दुनिया भर में पूजा स्थल खुल चुके हैं. ऐसे में पाकिस्तान सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर साहिब गलियारे को फिर से खोलने के लिए तैयार है. महमूद कुरैशी ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर 29 जून 2020 को करतारपुर साहिब गलियारे को फिर से खोलने के लिए भारतीय पक्ष को जानकारी दी जा रही है.
बता दें कि सिख धर्म के लोग आज (27 जून) महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि मना रहे हैं.
Last Updated : Jun 27, 2020, 11:46 AM IST