इस्लामाबाद: बालाकोट में हमला करने के बाद से ही भारतीय वायुसेना ने अग्रिम एयरबेस में लड़ाकू विमान तैनात कर रखे हैं. पाकिस्तान ने अपने हवाईक्षेत्र खोलने से इनकार किया है. पाक का कहना है कि जब तक भारतीय वायुसेना अपने लड़ाकू विमान नहीं हटाती है तब तक वाणिज्यिक उड़ानों के लिये अपने हवाईक्षेत्र को नहीं खोलेगा. पाक के विमानन सचिव शाहरुख नुसरत ने एक संसदीय समिति को यह जानकारी दी.
पुलवामा आतंकवादी हमले के जवाब में बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकानों पर किए गए भाारतीय वायुसेना के हमले के बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने हवाईक्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था.
स्थानीय न्यूज चैनल की खबर के अनुसार विमानन सचिव नुसरत ने गुरुवार को विमानन पर सीनेट की स्थायी समिति को जानकारी दी कि उनके विभाग ने भारतीय अधिकारियों को सूचना दी है कि उनका (पाकिस्तान का) हवाईक्षेत्र भारत के इस्तेमाल के लिये तब तक उपलब्ध नहीं होगा, जब तक कि भारत (भारतीय वायुसेना के) अग्रिम हवाईअड्डों से अपने लड़ाकू विमानों को हटा नहीं लेता.