दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बालाकोट के बाद भारत से सहमा हुआ है PAK, एयरस्पेस खोलने के लिए नहीं है तैयार

बालाकोट में हमलों के बाद से पाकिस्तान ने अपने हवाईक्षेत्र पूरी तरह से बंद कर रखे हैं. पाक ने कहा है कि भारत एयरबेस से अपने लड़ाकू विमान हटाए तब वह हवाईक्षेत्र खोलेगा. पढ़ें क्या है पूरा मामला....

इमरान खान और नरेद्र मोदी.

By

Published : Jul 12, 2019, 6:05 PM IST

इस्लामाबाद: बालाकोट में हमला करने के बाद से ही भारतीय वायुसेना ने अग्रिम एयरबेस में लड़ाकू विमान तैनात कर रखे हैं. पाकिस्तान ने अपने हवाईक्षेत्र खोलने से इनकार किया है. पाक का कहना है कि जब तक भारतीय वायुसेना अपने लड़ाकू विमान नहीं हटाती है तब तक वाणिज्यिक उड़ानों के लिये अपने हवाईक्षेत्र को नहीं खोलेगा. पाक के विमानन सचिव शाहरुख नुसरत ने एक संसदीय समिति को यह जानकारी दी.

पुलवामा आतंकवादी हमले के जवाब में बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ठिकानों पर किए गए भाारतीय वायुसेना के हमले के बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने हवाईक्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था.

स्थानीय न्यूज चैनल की खबर के अनुसार विमानन सचिव नुसरत ने गुरुवार को विमानन पर सीनेट की स्थायी समिति को जानकारी दी कि उनके विभाग ने भारतीय अधिकारियों को सूचना दी है कि उनका (पाकिस्तान का) हवाईक्षेत्र भारत के इस्तेमाल के लिये तब तक उपलब्ध नहीं होगा, जब तक कि भारत (भारतीय वायुसेना के) अग्रिम हवाईअड्डों से अपने लड़ाकू विमानों को हटा नहीं लेता.

नुसरत ने समिति को बताया, 'भारत सरकार ने हमसे संपर्क कर हवाईक्षेत्र खोलने का अनुरोध किया था. हमने उन्हें अपनी इन चिंताओं से अवगत कराया कि पहले भारत को अग्रिम हवाईअड्डों पर तैनात अपने लड़ाकू विमानों को निश्चित रूप से हटाना चाहिए.'

उन्होंने समिति को बताया कि भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान से संपर्क कर हवाईक्षेत्र प्रतिबंध को हटाने का अनुरोध किया.

नुसरत ने कहा, 'हालांकि भारतीय अधिकारियों को बताया गया है कि भारतीय वायुसेना के हवाईअड्डों पर अब भी लड़ाकू विमान तैनात हैं और इन विमानों के हटाये जाने तक पाकिस्तान भारत से विमान परिचालन बहाल करने की इजाजत नहीं देगा.'

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सभी यात्री विमानों को भारत द्वारा वैकल्पिक मार्गों पर परिचालित किया जा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details