दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक गोलाबारी में जवान शहीद, स्थानीय महिला की भी मौत, भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब - उरी सेक्टर में गोलीबारी

पाकिस्तान ने एक बार फिर एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाक सेना की तरफ से उरी सेक्टर में गोलीबारी जारी है. फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है और एक महिला की मौत हो गई है.

pak-shells-forward-areas-along-ib-in-kathua
पाकिस्तान ने की गोलीबारी

By

Published : Dec 25, 2019, 7:11 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 10:02 PM IST

श्रीनगर : पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की तरफ से उरी के रामपुर स्थित एलओसी पर फायरिंग की जा रही है. खबर के मुताबिक, फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने भी फायरिंग की है.

गोलीबारी में सेना के जवान ब्रजेश कराटे शहीद हो गए हैं. उनके अलावा एक स्थानीय महिला की भी फायरिंग में मौत हो गई है.

इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अग्रिम क्षेत्रों में रातभर गोलाबारी की और मोर्टार दागे. इसके विरोध में बुधवार को इन क्षेत्रों के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया

अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार रात पाकिस्तान की ओर से हीरानगर सेक्टर के चंदवा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में गोलीबारी और गोले दागे गए.

उन्होंने बताया कि सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों ओर से रातभर गोलाबारी होती रही.

स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को दी जानकारी

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रहस्यमय गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल

इस बीच हीरानगर के चन्नतंदा क्षेत्र के लोगों ने कठुआ के गावों के नागरिकों पर गोलाबारी के विरोध में बुधवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. इन लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स पिछले दो महीनों से विशेष तौर पर मनयारी, पंसार और राठवा गांवों को गोलाबारी करके निशाना बना रहे हैं, जिससे मकानों एवं अन्य ढांचों को क्षति पहुंची है.

Last Updated : Dec 25, 2019, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details