इस्लामाबाद: शारदा पीठ की यात्रा के लिये एक गलियारे की स्थापना के प्रस्ताव पर पाकिस्तान सरकार ने मंजूरी दे दी है. ये पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित प्राचीन हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक स्थल है. इस फैसले के बाद अब भारत से हिंदू तीर्थयात्रियों को इस मंदिर में दर्शन का मौका मिल पायेगा.
'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि मंदिर गलियारा खोलने के बारे में भारत पहले ही पाकिस्तान को प्रस्ताव भेज चुका है.
सूत्रों के मुताबिक, 'करतारपुर के बाद निकट भविष्य में यह हिंदुओं के लिये एक बड़ी खबर होने वाली है. कुछ सरकारी अधिकारी इलाके का दौरा करेंगे और बाद में प्रधानमंत्री को एक रिपोर्ट जमा करेंगे.'
नेशनल असेंबली में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सदस्य रमेश कुमार ने कहा, 'पाकिस्तान ने शारदा मंदिर को खोलने का फैसला किया है. परियोजना पर काम मौजूदा साल में शुरू हो जायेगा. इसके बाद पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू भी इस स्थल की यात्रा कर सकेंगे.'
उन्होंने कहा, 'मैं कुछ दिनों में इस इलाके का दौरा करूंगा और प्रधानमंत्री इमरान खान को रिपोर्ट सौपूंगा.'
सोमवार को मीडिया में आई खबर के अनुसर शारदा पीठ गलियारा के खुल जाने से यह पाकिस्तान नियंत्रित क्षेत्र में करतारपुर गलियारे के बाद दूसरा धार्मिक मार्ग होगा. ये दोनों पड़ोसी देशों को जोड़ने का काम करेगा.