दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शारदा पीठ कॉरिडोर: योजना को PAK की मंजूरी, इमरान को रिपोर्ट देंगे सांसद - india pak border

कश्मीरी पंडितों के लिए जल्द बन सकता है शारदा पीठ कॉरिडोर. इससे पहले सिखों के अहम तीर्थ गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच कॉरिडोर बनाए जाने पर सहमति बनी है.

शारदा पीठ की फाइल फोटो

By

Published : Mar 25, 2019, 11:17 PM IST

Updated : Mar 25, 2019, 11:26 PM IST

इस्लामाबाद: शारदा पीठ की यात्रा के लिये एक गलियारे की स्थापना के प्रस्ताव पर पाकिस्तान सरकार ने मंजूरी दे दी है. ये पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित प्राचीन हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक स्थल है. इस फैसले के बाद अब भारत से हिंदू तीर्थयात्रियों को इस मंदिर में दर्शन का मौका मिल पायेगा.

'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि मंदिर गलियारा खोलने के बारे में भारत पहले ही पाकिस्तान को प्रस्ताव भेज चुका है.

सूत्रों के मुताबिक, 'करतारपुर के बाद निकट भविष्य में यह हिंदुओं के लिये एक बड़ी खबर होने वाली है. कुछ सरकारी अधिकारी इलाके का दौरा करेंगे और बाद में प्रधानमंत्री को एक रिपोर्ट जमा करेंगे.'
नेशनल असेंबली में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सदस्य रमेश कुमार ने कहा, 'पाकिस्तान ने शारदा मंदिर को खोलने का फैसला किया है. परियोजना पर काम मौजूदा साल में शुरू हो जायेगा. इसके बाद पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू भी इस स्थल की यात्रा कर सकेंगे.'

उन्होंने कहा, 'मैं कुछ दिनों में इस इलाके का दौरा करूंगा और प्रधानमंत्री इमरान खान को रिपोर्ट सौपूंगा.'
सोमवार को मीडिया में आई खबर के अनुसर शारदा पीठ गलियारा के खुल जाने से यह पाकिस्तान नियंत्रित क्षेत्र में करतारपुर गलियारे के बाद दूसरा धार्मिक मार्ग होगा. ये दोनों पड़ोसी देशों को जोड़ने का काम करेगा.

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में शारदा पीठ मंदिर खोलने से भारत और पाकिस्तान को मौजूदा गतिरोध पर काबू पाने में मदद मिल सकती है.

महबूबा मुफ्ती का ट्वीट

महबूबा ने एक ट्वीट में कहा, 'कुछ समय पहले मैंने पीएम मोदी को एलओसी के पार मंदिर शारदा पीठ को कश्मीरी पंडितों के लिए फिर से खोलने के लिए एक पत्र लिखा था. भारत-पाक के बीच तनाव उच्च स्तर पर है, इससे वर्तमान गतिरोध को कम करने में मदद मिल सकती है.

अशोक के साम्राज्य में 237 ईस्वी पूर्व स्थापित प्राचीन शारदा पीठ करीब 5,000 साल पुराना एक परित्यक्त (abandoned) मंदिर है. विद्या की अधिष्ठात्री हिंदू देवी को समर्पित यह मंदिर अध्ययन का एक प्राचीन केंद्र था. शारदा पीठ भारतीय उपमहाद्वीप में सर्वश्रेष्ठ मंदिर विश्वविद्यालयों में से एक हुआ करता था.

यह कश्मीरी पंडितों के लिये तीन प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक हैं. अन्य दो अनंतनाग में मार्तंड सूर्य मंदिर और अमरनाथ मंदिर हैं. कश्मीरी पंडित संगठन लंबे समय से शारदा पीठ गलियारे को खोलने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 25, 2019, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details