दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक सेना की PoK में मार्च की योजना, सेना बोली- स्थिति से निपटने के लिए तैयार - sanctity of LoC

पाकिस्तान की सेना के समर्थन से पीओके में होने वाले मार्च से पहले भारतीय सेना की तरफ से कहा गया है कि वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. पढ़ें पूरी खबर

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 4, 2019, 5:05 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय सेना के अधिकारियों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में पाकिस्तानी सेना के समर्थन वाले स्थानीय लोगों के मार्च से पहले कहा कि इस्लामाबाद नियंत्रण रेखा (एलओसी) की गरिमा हर हाल में सुनिश्चित करे.

भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के विरोध में पाकिस्तान द्वारा मार्च करने की योजना बनाई जा रही है.

भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना पीओके में कश्मीरियों का इस्तेमाल हथियार के रूप में कर रही है और भारतीय सुरक्षाबल एलओसी पर किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं.

सूत्रों ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तानी नेताओं द्वारा नि:शस्त्र लोगों को भड़काए जाने जैसी गतिविधियों से अवगत है.

उन्होंने कहा कि यह जाना पहचाना तथ्य है कि विश्व का ध्यान खींचने के वास्ते मानवीय संकट उत्पन्न करने के लिए आम लोगों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details