नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन बिल, 2019 पर राज्य सभा में चर्चा की जा रही है. इस विधेयक के विरोध में पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. हालांकि, दूसरी तरफ दिल्ली के रोहिणी स्थित पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थी कैम्प में लोग खुशियां मना रहे हैं.
पाक से आए हिन्दू शरणार्थियों को उम्मीद है की ये बिल राज्यसभा से भी पास हो जायेगा. इसके बाद इन्हें भी भारत की नागरिकता मिल सकेगी. ईटीवी भारत ने यहां इस कैम्प को बसाने और इनका खयाल रखने वाली विश्व हिन्दू परिषद की कार्यकर्ता ज्योति शर्मा से भी बातचीत की.
ज्योति शर्मा विहिप के विदेश विभाग से जुड़ी रही हैं और इन शरणार्थियों के पुनर्वास के लिये लगातार संघर्ष करती रही हैं. इन्होंने भारत सरकार का धन्यवाद किया कि वे एक ऐसा बिल ले कर आये हैं जो इन हिन्दू शरणार्थियों के हितों की रक्षा करेगा.