दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

करतारपुर गलियारा खोलने के पीछे पाक का छुपा एजेंडा : कैप्टन अमरिंदर

गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले करतापुर गलियारा नौ नवम्बर को खुलने वाला है. इस बीच पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी विवादित वीडियो को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि इसके पीछे पाकिस्तान का छुपा हुआ एजेंडा है.

फाइल फोटो

By

Published : Nov 6, 2019, 7:26 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 8:28 PM IST

नई दिल्ली : करतारपुर गलियारे के उद्धाटन से पहले पाकिस्तानी सरकार ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले व कई अन्य नेताओं की तस्वीरों के साथ कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आ रहे हैं, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया है.

वीडियो में नजर आ रहे अलगाववादियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दोहराया कि करतारपुर गलियारा खोलने के पीछे पाकिस्तान का कोई छुपा हुआ मकसद है. इससे पहले भी कैप्टन सिंह ने चिंता जताई थी कि पाकिस्तान गलियारे की मदद से पंजाब में सिख मिलिटेंसी को बढ़ावा दे सकता है. यही नहीं भारत की खुफिया एजेंसियों ने भी करतारपुर गलियारे को खोलने को लेकर पाकिस्तान की मंशा पर सवाल उठाये हैं.

भिंडरावाले विवाद पर प्रतिक्रिया देते कैप्टन अमरिंदर सिंह.

करतारपुर गलियारा, भारत के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक मंदिर और पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारे को आपस में जोड़ता है, जिसे नौ नवम्बर को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.

पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा इस वीडियो को चार नवम्बर को जारी किया गया था.

सूत्रों से पता चला है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा करतारपुर गलियारे पर लॉन्च किये गये आधिकारिक वीडियो में जरनैल सिंह भिंडरावाले (खालिस्तानी अलगाववादी) की तस्वीर पर संज्ञान लिया है और कूटनीतिक माध्यमों से इस पर आपत्ति जताई है.

लाल घेरे में खालिस्तानी अलगाववादी देखे जा सकते हैं.

वीडियो में खालिस्तानी अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले, मेजर जनरल शबेग सिंह और अमरीक सिंह खालसा की तस्वीरों के साथ-साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी दिख रहे हैं.

पढ़ें - करतारपुर कॉरिडोर : पाकिस्तान ने रिलीज किया विशेष वीडियो, दिखेंगे सिद्धू और हरसिमरत

क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू को इस वीडियो में प्रमुखता से दिखाया गया है, जिसमें वह किसी समारोह में बैठे नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो के एक दूसरे फ्रेम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण देने के हिस्से को भी दिखाया गया है, जिसमें वह भीड़ को गलियारा के महत्व के बारे में बताते नजर आ रहे हैं.

इससे पहले, सिद्धू को पाकिस्तान की ओर से करतारपुर गलियारा के उद्धाटन समारोह में हिस्सा लेने का आमंत्रण मिला था. इसके बाद सिद्धू उस वक्त विवादों में आ गये थे, जब इमरान संग उनकी होर्डिग्स चंडीगढ़ में तैयार की गयी थी. होर्डिंग्स में इन दोनों को सड़क परियोजना (करतारपुर गलियारा) के साकार होने का श्रेय दिया गया था.

Last Updated : Nov 6, 2019, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details