दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने सिख श्रद्धालु का शव बीएसएफ को सौंपा - body of dead pilgrim handed to bsf

गुरुद्वारा ननकाना साहिब में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के गुरुद्वारे में मत्था टेकने गये एक श्रद्धालू की दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पाकिस्तान ने उसका शव अटारी-वाघा सीमा पर सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिया. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Nov 6, 2019, 11:54 PM IST

अटारी (अमृतसर) : पाकिस्तान ने अटारी-वाघा सीमा पर बुधवार को एक सिख श्रद्धालु का शव सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया. सिख श्रद्धालु की लाहौर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी.

अधिकारियों ने बताया कि जसविंदर सिंह (53) उस 'जत्थे' में शामिल थे, जो गुरुद्वारा ननकाना साहिब में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती समारोहों और विभिन्न सिख गुरुद्वारों में मत्था टेकने के लिए मंगलवार को पाकिस्तान रवाना हुआ था.

पढ़ें - करतारपुर गलियारा खोलने के पीछे पाक का छुपा एजेंडा : कैप्टन अमरिंदर

उन्होंने बताया कि लाहौर में गुरुद्वारा डेरा साहिब पहुंचने के बाद सिंह ने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की. उन्हें पंजाब हृदयरोग विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details