नई दिल्ली : भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान की कार्रवाई ने उसके पाखंडी रवैये को उजागर कर दिया है. इससे पहले बुधवार को खबर सामने आई थी कि पाकिस्तान ने जाधव के लिए वकील नियुक्त करने के लिए अदालत में अर्जी दी है.
बुधवार को आई मीडिया रिपोर्ट्स में पाकिस्तान सरकार द्वारा एकतरफा कार्रवाई करने की बात सामने आई थी. पाक ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक अर्जी देकर जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के लिए 'कानूनी प्रतिनिधि' (वकील) की नियुक्ति करने की मांग की है.
पाकिस्तानी मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक संघीय अध्यादेश के तहत इस मामले में अर्जी देने से पहले पाकिस्तान के कानून एवं न्याय मंत्रालय ने भारत सरकार सहित मुख्य पक्षों से विचार नहीं किया.
जिओ न्यूज सहित पाकिस्तानी मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, पाकिस्तान सरकार ने अपनी अर्जी में अदालत से अनुरोध किया है कि वह जाधव के लिए एक वकील की नियुक्ति कर दे ताकि पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय अदालत के फैसले को लागू करने की अपनी जिम्मेदारी पूरी कर सके.