दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी को अमेरिका जाने के लिए PAK नहीं देगा एयरस्पेस : शाह महमूद कुरैशी - modi to visit UN council

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के लिए एयरस्पेस नहीं देगा.

शाह महमूद कुरैशी (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 18, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:43 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के लिए एयरस्पेस नहीं देगा.

भारत ने पाकिस्तान से अपील की थी कि प्रधानमंत्री मोदी को 21 सितंबर को जर्मनी से होते हुए अमेरिका जाने के लिए और 28 सितंबर को वापस आने के लिए पाक एयरस्पेस का इस्तेमाल करने दिया जाए.

शाह महमूद कुरैशी का बयान

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 21 सितंबर को जर्मनी से होते हुए अमेरिका जाने वाले थे. अमेरिका में पीएम मोदी 22 सितंबर को 'हाउडी मोदी' प्रवासी कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे.

आपको बता दें कि भारत सरकार ने अगस्त माह में कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया था. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 2:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details