दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक क्रिकेटर हसन अली की हुई भारतीय मूल की लड़की से शादी, देखें वीडियो - pakistani fast bowler married indian girl

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जन्मे मौजूदा क्रिकेटर हसन अली और हरियाणा के नूंह जिले के चंदेनी निवासी सामिया का निकाह दुबई के ऐटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में हुआ. निकाह समारोह में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के करीब 30 लोगों ने भाग लिया.

पाक क्रिकेटर हसन अली की भारतीय मूल की लड़की से शादी.

By

Published : Aug 21, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:26 PM IST

नूंह: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली और हरियाणा के नूंह जिले के चंदेनी गांव की सामिया आरजू मंगलवार देर शाम दुबई के आलीशान रिजॉर्ट में परिणय सूत्र में बंध गए. दुबई के आलीशान रिजॉर्ट में हुए निकाह समारोह में दूल्हा तथा दुल्हन पक्ष के तकरीबन 30 लोगों ने भाग लिया.

आपको बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर तथा नूंह जिले के चंदेनी गांव की सामिया आरजू के बीच रिश्ते की खबरें पिछले करीब एक महीने से सुखियों में आई थी. उसके बाद ही तय हो गया था की दोनों 20 अगस्त को दुबई के होटल में निकाह करेंगे और उसके बाद पाकिस्तान में रिसेप्शन किया जाएगा. रिसेप्शन में क्रिकेट जगत के अलावा फिल्मी जगत और दोनों देशों के राजनेता भी भाग ले सकते हैं.

पाक क्रिकेटर हसन अली की भारतीय मूल की लड़की से शादी का वीडियो.

शादी में मौजूद करीबी रिश्तेदार

मंगलवार को देर शाम काजी ने इन दोनों का निकाह पढ़ा. निकाह समारोह में क्रिकेटर हसन अली के पिता अजीज तथा उनकी मां कनीज के अलावा दुल्हन आरजू के पिता पूर्व बीडीपीओ लियाकत अली और उनकी मां रईसन भी मौजूद रहीं. चारों ने नव दंपती को आशीर्वाद दिया. इस मौके पर दूल्हा-दुल्हन के बहन-भाई तथा करीबी रिश्तेदार मौजूद थे.

बंटवारे के समय सामिया के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान में

बंटवारे के समय सामिया कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान चले गए थे. सामिया के रिश्तेदार आज भी उनके संपर्क में थे. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल और आरजू के पिता लियाकत अली के दादा सगे भाई थे. बंटवारे के बाद उनके दादा यहीं हिंदुस्तान में रह गए और उनके भाई पाकिस्तान चले गए. उनका परिवार पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में रहता है उन्हीं के जरिए ये रिश्ता तय हुआ है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details