दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक सेना का संघर्षविराम उल्लंघन जारी, पुंछ में अग्रिम चौकियों और गांवों को बनाया निशाना - पाकिस्तान की सेना

पाकिस्तान ने एक बार फिर बिना उकसावे के नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर अपनी काली करतूत को दोहराया. पाक द्वारा की गई इस गोलाबारी में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. अंतिम सूचना मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी जारी थी. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
फाइल फोटो

By

Published : Feb 2, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:34 PM IST

श्रीनगर : पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलाबारी की.

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि बालाकोट और मेंढर सेक्टर में भी गोलाबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

प्रवक्ता ने बताया, 'पाकिस्तान ने शाम सात बजे बिना उकसावे के नियंत्रण रेखा के पास बालाकोट और मेंढर सेक्टर में छोटे हथियारों और मोर्टार से गोलाबारी शुरू कर दी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.' अंतिम सूचना मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलाबारी जारी थी.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में भी अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया.

पढ़ें-पाकिस्तान ने कथित संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भारतीय राजयनिक को तलब किया

उन्होंने कहा कि तंगधार सेक्टर में गोलाबारी पूर्वाह्न करीब 11 बजे शुरू हुई.

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details