जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों और गांवों पर गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे. भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया.
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार छठे दिन पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी करके और मोर्टार के गोले दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा पर की गोलीबारी - pakistan army ceaefire violation
पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों और गांवों पर गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर.
उन्होंने कहा कि आज सुबह 11 बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ के कस्बा, शानपुर और किर्नी सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे.
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इसका कड़ाई से जवाब दिया और अंतिम खबर आने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.