श्रीनगर : पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को पुंछ जिले के दो सेक्टरों में नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की. रक्षा प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है.
जम्मू कश्मीर : पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी, सेना ने दिया जवाब - एलओसी पर गोलीबारी
पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. दरअसल पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के दो सेक्टरों ने एलओसी के पास एक बार फिर गोलाबारी की. भारतीय सेना भी चुप नहीं रही और जवाबी कार्रवाई की.
पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की
प्रवक्ता ने बताया कि आज दोपहर बाद करीब तीन बजकर 40 मिनट पर पाकिस्तान सेना ने बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर शाहपुर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.
अधिकारी ने बताया कि अंतिम समाचार मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.