दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक चाहता था पायलट राज उगले, पर टस-से-मस नहीं हुए अभिनंदन - पाक सेना

अभिनंदन से पाक सेना ने भारतीय रक्षा से जुड़े राज उगलवाने की कोशिश की लेकिन जांबाज पायलट ने कुछ नहीं बताया. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण विंग कमांडर अभिनंदन से मिलने अस्पताल पहुंचीं.

क्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विंग कमांडर अभिनंदन से मुलाकात की.

By

Published : Mar 2, 2019, 8:28 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने आखिरकार भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को रिहा कर दिया. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब अभिनंदन पाक सेना की कैद में थे, उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश की गई और खुफिया जानकारी जानने की कोशिश की गई.

सूत्रों के अनुसार अभिनंदन ने पाकिस्तान को कोई खुफिया जानकारी नहीं दी. पाक सेना और आईएसआई अधिकारियों ने कई मौकों पर भारतीय विंग कमांडर से वायुसेना और रक्षा से जुड़े राजा जानने चाहे, लेकिन अभिनंदन ने सेना को कुछ भी नहीं बताया.

फिलहाल अभिनंदन को सेना के अस्तपताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अस्तपताल में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अभिनंदन से मुलाकात की.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अभिनंदन के परिवार से भी मुलाकात की.

अभिनंदन की शारीरिक जांच और मानसिक स्वास्थ्य का निर्धारण करने के लिए मनोवैज्ञानिक द्वारा जांच की जाएगा. साथ ही ये भी देखा जाएगा कि पाक सेना ने अभिनंदन के शरीर में कोई चिप तो नहीं लगा दी है.

शुक्रवार को अभिनंदन रिहा होने के बाद अटारी से अमृतसर के लिए रवाना हो गए. उन्होंने पालम एयरपोर्ट पर अपने परिवार से मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details