नई दिल्ली: पाकिस्तान ने आखिरकार भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को रिहा कर दिया. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब अभिनंदन पाक सेना की कैद में थे, उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश की गई और खुफिया जानकारी जानने की कोशिश की गई.
सूत्रों के अनुसार अभिनंदन ने पाकिस्तान को कोई खुफिया जानकारी नहीं दी. पाक सेना और आईएसआई अधिकारियों ने कई मौकों पर भारतीय विंग कमांडर से वायुसेना और रक्षा से जुड़े राजा जानने चाहे, लेकिन अभिनंदन ने सेना को कुछ भी नहीं बताया.
फिलहाल अभिनंदन को सेना के अस्तपताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अस्तपताल में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अभिनंदन से मुलाकात की.