नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. इसी बीच खबर है कि पाक ने एलओसी के पास दो हजार सैनिकों की तैनाती की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाक ने पीओके के पुंछ इलाके के पास बाग और कोटली सेक्टर में सैनिक तैनात किए हैं.
पाक सैनिकों की तैनाती भारतीय सीमा से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर हुई है.पाक सेना की गतिविधियों के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाक सीमा में आतंकी कैंप भी चलाए जा रहे हैं और बड़ी तादाद में उनकी भर्ती चल रही है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इन सैनिकों की तैनाती के जरिए पाक सेना भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश करेगी.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा, जमात-ए-इस्लामी, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन बड़ी संख्या में युवकों की भर्ती कर रहे हैं और उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जमात-ए-इस्लामी के नेतृत्व में आतंकी ट्रेनिंग कैंप को चलाया जा रहा है.