नई दिल्ली/इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाक ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते खत्म कर लिए थे. लेकिन 30 दिनों में ही पाकिस्तान को अपने फैसले से पीछे हटना पड़ गया.
दरअसल, पाक के अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत पड़ गई है. इस वजह से मरीज काफी परेशान हैं. ये देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने अपनी दवा इंडस्ट्री को भारत से दवाएं मंगाने की इजाजत दे दी है.
गौरतलब है कि भारत में मोदी सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया था. इसका कड़ा विरोध करते हुए पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिये थे.