औरंगाबाद : जिले के बभंडी में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राम के समर्थन में आयोजित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में आज उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब मंच पर बैठे तेजस्वी यादव पर एक दिव्यांग युवक ने दो बार चप्पल फेंकी.
बिहार चुनाव : औरंगाबाद में तेजस्वी यादव पर फेंकी गई चप्पल, देखें वीडियो - तेजस्वी यादव की औरंगाबाद रैली
बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. साथ ही सभी दलों के स्टार प्रचारक भी बिहार पहुंचकर सभा कर रहे हैं. इसी क्रम में तेजस्वी यादव की औरंगाबाद रैली के दौरान, वहां मौजूद भीड़ में से किसी शख्स ने तेजस्वी के ऊपर चप्पल फेंकी.
तेजस्वी यादव
पहली बार फेंकी गई तो चप्पल तेजस्वी के बगल से गुजर गई, मगर जब तक मंच पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक चप्पल की दूसरी जोड़ी भी तेजस्वी पर फेंक दी गई, जो सीधे जाकर तेजस्वी के हाथ पर लगी. हालांकि, तेजस्वी ने इस चप्पल प्रकरण को कुछ खास तवज्जो नहीं दिया और भाषण देकर वहां से चले गए. बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए होगा. इसके लिए सभी पार्टियों ने ताकत झोंक दी है.