दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इटली के मिलान की प्रदर्शनी में दिखाई जा रही 80 वर्ष की वृद्ध आदिवासी महिला की पेंटिग - इटली

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक 80 वर्षीय आदिवासी महिला द्वारा की गई पेंटिग इटली के मिलान में चल रही एक प्रदर्शनी में दिखाई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर

जोधैया बाईल बैगा (सौ:एएनआई)

By

Published : Oct 5, 2019, 8:45 AM IST

Updated : Oct 5, 2019, 2:37 PM IST

नई दिल्ली/भोपाल: कहते हैं अगर दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती है. इसी कहावत को सच किया है मध्य प्रदेश के उमरिया जिले कि जोधैया बाई बैगा ने जो एक 80 वर्षीय आदिवासी महिला हैं और इनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग अब इटली के मिलान में चल रही प्रदर्शनी में दिखाई जा रही है.

इस दौरान उनके शिक्षक आशीष स्वामी ने जोधैया बाई बैगा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें अभी कई और मील के पत्थर हासिल करने हैं.'

जोधैया बाईल बैगा द्वारा की गई एक पेंटिग (सौ:एएनआई)

आशीष ने कहा थोड़ी देर जरूर हो चुकी है, लेकिन कभी म करने से कहीं बेहतर है देर से करना! आशीष ने बताया वह 2008 से हमारे केंद्र में आ रही है.

उन्हें अभी कई और मील के पत्थर हासिल करने हैं. उनके जैसी आदिवासी महिलाओं ने अभी से ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

Last Updated : Oct 5, 2019, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details