दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

‘पैगाम ए अमन’ बस सेवा फिर हुई शुरू - जम्मू कश्मीर

19 अगस्त को रद्द् हुई ‘पैगाम ए अमन’ बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है. यह बस सेवा एक हफ्ते तक निलंबित रही थी. दोबारा शुरू होने के साथ ही POK निवासी 40 यात्री और 6 भारतीय लोग अपने घरों को रवाना हुए.

‘पैगाम ए अमन’ बस सेवा फिर हुई शुरू

By

Published : Aug 27, 2019, 5:24 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:12 AM IST

जम्मू कश्मीरः पैगाम ए अमन बस सेवा एक सप्ताह तक निलंबित रहने के बाद सोमवार से फिर शुरू हो गई.इसके साथ ही फंसे हुए46यात्री अपने घरों के लिए रवाना हो गए.इनमें40लोगPOKसे थे.

गौरतलब है कि यह बस सेवा जम्मू कश्मीर के पुंछ और POK स्थित रावलकोट के बीच चलती है.

अधिकारियों ने बताया कि यह साप्ताहिक बस सेवा 19अगस्त को तब रद्द कर दी गई थी जब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(POK)के अधिकारियों ने बस को नियंत्रण रेखा के पार जाने देने की भारतीय अधिकारियों की मांग पर कोई जवाब नहीं दिया.

पुंछ जिला विकास आयुक्त राहुल यादव ने कहा,बस सेवा शुरू हो गई और पीओके निवासी40यात्री तथा छह भारतीय लोग अपने-अपने घरों को रवाना हो गए.

उन्होंने कहा कि बकरीद से एक सप्ताह पहले अपने रिश्तेदारों से मिलने जम्मू कश्मीर के पुंछ पहुंचे दो अन्य POKनिवासियों का परमिट खत्म होने वाला है.इसके साथ ही दोनों तरफ से कोई नया यात्री नहीं है.

हर सोमवार को चलने वाली यह बस सेवा पाकिस्तान की ओर से बार-बार किए जाने वाले संघर्षविराम उल्लंघन से उत्पन्न तनाव के बीच भी नहीं रुकी,लेकिन पिछले सोमवार(19अगस्त)को यह तब निलंबित कर दी गई थी.

पढ़ेंः मोदी के 'टॉप सीक्रेट' मिशन कश्मीर को शाह एंड कंपनी ने कैसे दिया अंजाम

बता दें कि बस को नियंत्रण रेखा के पार जाने देने के भारतीय अधिकारियों के संदेश का पीओके से संबंधित अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया.

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद370के संबंधित प्रावधानों को खत्म करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र के फैसले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details