दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीडीपी के मुजफ्फर बेग के बाद एनसी के नूर मुहम्मद ने दिया इस्तीफा - पीपल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन

जम्मू-कश्मीर में राजनीति नई करवट ले रही है. सभी स्थानीय नेता अपने लिए मौका तलाश रहे हैं. गुपकार को लेकर भी मतभेद बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में नेता और कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं.

Jammu and Kashmir
जम्मू-कश्मीर

By

Published : Nov 16, 2020, 3:59 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पहली जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों से पहले बांदीपुरा के सुंबल इलाके के नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के वरिष्ठ कार्यकर्ता नूर मोहम्मद ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. मोहम्मद को संसद सदस्य अकबर लोन के दाहिने हाथ के रूप में जाना जाता है.

सोशल मीडिया पर पार्टी से अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए सोमवार को मोहम्मद ने कहा कि टीम जेकेएनसी को गुड-बाय. आज मैं बुनियादी सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. यह मेरे राजनीतिक युग का अंत नहीं है, मैं अपने लोगों की सेवा करना जारी रखूंगा. मुहम्मद का सोनावारी इलाके में अच्छा प्रभाव है.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक मुहम्मद आगामी डीडीसी चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलने के कारण दुखी थे. यह डॉ. फारूक अब्दुल्ला की अगुवाई वाले पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के बनने के बाद दूसरा इस्तीफा है. इससे पहले पीडीपी के मुजफ्फर बेग ने पार्टी से इस्तीफा दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details