तिरुवनंतपुरम : पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान पर प्रतिक्रिया दी. चिदंबरम ने जनरल रावत को नसीहत दी है कि आर्मी नेताओं को न बताएं कि उन्हें क्या करना चाहिए.
चिदंबरम ने तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम में दो टूक जवाब दिया, 'डीजीपी और आर्मी जनरलों को सरकार का समर्थन करने के लिए कहा जा रहा है, जो कि बेहद शर्मनाक है. मैं जनरल रावत से अपील करता हूं कि वह सेना प्रमुख हैं. अपने काम करें. यह बताना आपका काम नहीं है कि नेताओं को क्या करना चाहिए, जैसा कि यह हमारा काम नहीं है कि हम आपको बताएं कि युद्ध कैसे लड़ा जाए?'
दरअसल, जनरल बिपिन रावत ने एक कार्यक्रम में कहा था कि भारी भीड़ को हिंसा के लिए उकसाना और आगजनी करना नेतृत्व नहीं है. इसलिए समग्र रूप से नेतृत्व करना जटिल है, अगर आप आगे बढ़ते हैं तो हर कोई आपको फॉलो करता है. यह दिखने में सामान्य लगता है, लेकिन यह बहुत-बहुत मुश्किल काम है. भीड़ के बीच हमें एक नेता मिलेगा, लेकिन नेता वे होते हैं जो लोगों का सही दिशा में नेतृत्व करते हैं.