दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश को आश्वासन के बाद 19 लाख लोगों का क्या करेगी सरकार : चिदंबरम - राष्ट्रीय नागरिक पंजी

पूर्व कैंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता. पी चिदंबरम ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) मुद्दे पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. चिदंबरम ने पूछा है कि केंद्र सरकार ने बांग्लादेश को आश्वासन तो दे दिया, लेकिन अब वह एनआरसी से बाहर हुए 19 लाख लोगों के बारे में का क्या करेगी. पढ़ें पूरी खबर....

पी चिदंबरम ( फाइल फोटो)

By

Published : Oct 7, 2019, 4:43 PM IST

नई दिल्ली : आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को मोदी सरकार से सवाल किया कि जब उसने बांग्लादेश को यह भरोसा दिलाया कि एनआरसी की प्रक्रिया का असर पड़ोसी देश पर नहीं होगा तो अब वह राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) से बाहर रहने वाले 19 लाख लोगों का क्या करेगी.

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के परिवार ने उनकी तरफ से ट्वीट किया.

चिदंबरम ने कहा, 'अगर एनआरसी कानूनी प्रक्रिया है तो कानूनी प्रक्रिया के तहत उन 19 लाख लोगों का क्या होगा, जिनको गैर नागरिक घोषित कर दिया गया है.’

ये भी पढ़ेंः तमिलभाषी एक हो जाएं तो सभी मानेंगे भाषा की महानता को: चिदंबरम

कांग्रेस नेता ने सवाल किया, 'अगर बांग्लादेश को भरोसा दिलाया गया है कि एनआरसी की प्रक्रिया का असर बांग्लादेश पर कुछ नहीं होगा, तब भारत सरकार 19 लाख लोगों का क्या करेगी?

चिदंबरम ने कहा, 'हम महात्मा गांधी के मानवता के सिद्धांत का जश्न मना रहे हैं, ऐसे में हम इन सवालों के जवाब देने के लिए उत्तरदायी हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details