दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना से बचना है तो शहरों को कर दें बंद : चिदंबरम - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कोरोना वायरस को लेकर चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि वायरस का प्रसार रोकने के लिए विभिन्न शहरों में सबकुछ बंद किया जाए और दूसरे सख्त कदम उठाए जाएं.

lok-sabha-proceedings-today
कोरोना वायरस को रोकने के लिए शहरों में सबकुछ बंद किया जाए

By

Published : Mar 18, 2020, 1:23 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 3:24 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के चलते देशभर में कोहराम मचा हुआ है. ऐसे में अपनी अपनी तरफ से राज्य सरकारें ऐहतियात बरत रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए विभिन्न शहरों में सबकुछ बंद किया जाए और दूसरे सख्त कदम उठाए जाएं.

उन्होंने गरीबों की मदद के लिए ठोस कदम उठाए जाने की भी घोषणा की.

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'कई नगरों और शहरों में अब पूरी तरह बंद किए जाने की घोषणा का समय है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.'

उनके मुताबिक, अब ऐसे कड़े कदम उठाने का समय है, जो भले ही पीड़ादायक हों लेकिन दुखी रहने से बेहतर है कि सुरक्षित रहा जाए.

कांग्रेस नेता ने कहा, 'इसके साथ ही सरकार को कोरोना वायरस के आर्थिक नुकसान की समस्या के निदान की ओर भी ध्यान देना चाहिए और सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले गरीब लोगों की मदद के लिए कदमों की घोषणा की जानी चाहिए.'

Last Updated : Mar 18, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details