दिल्ली

delhi

By

Published : Mar 2, 2020, 10:53 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:24 AM IST

ETV Bharat / bharat

यदि अल्पसंख्यक सीएए से प्रभावित नहीं होंगे तो उन्हें बाहर क्यों रखा : चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उनकी उस टिप्पणी के लिए उन पर निशाना साधा कि अल्पसंख्यक समुदाय का कोई भी व्यक्ति संशोधित नागरिकता कानून से प्रभावित नहीं होगा और पूछा कि ऐसा है तो फिर मुसलमानों को इस कानून से बाहर क्यों रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

terrorist-arrest-in-delhi
डिजाइन इमेज

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उनकी उस टिप्पणी के लिए उन पर निशाना साधा कि अल्पसंख्यक समुदाय का कोई भी व्यक्ति संशोधित नागरिकता कानून से प्रभावित नहीं होगा और पूछा कि ऐसा है तो फिर मुसलमानों को इस कानून से बाहर क्यों रखा गया है.

कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए, शाह ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को आश्वासन दिया कि संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के कारण किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं जाएगी.

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्विटर पर एक पोस्ट में पूछा, 'गृहमंत्री का कहना है कि सीएए से कोई अल्पसंख्यक प्रभावित नहीं होगा. अगर यह सही है, तो उन्हें देश को बताना चाहिए कि सीएए से कौन प्रभावित होगा. अगर सीएए से कोई भी प्रभावित नहीं होगा, जैसा कि वर्तमान में है, तो सरकार ने कानून क्यों पारित किया?'

उन्होंने पूछा, 'यदि सीएए का उद्देश्य सभी अल्पसंख्यकों को लाभ पहुंचाना है (गुहमंत्री के अनुसार, कोई भी प्रभावित नहीं होगा), तो मुसलमानों को अधिनियम में उल्लिखित अल्पसंख्यकों की सूची से बाहर क्यों रखा गया है?'

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details