नई दिल्ली : गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद राजनितिक गलियारों में भुचाल आ गया है. वहीं कांग्रेस और भाजपा में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
इस दौरान जे पी नड्डा के सवालों का जवाब कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने दिया. पी चिदंबरम ने कहा कि क्या जे पी नड्डा 2015 के बाद से हुए चीनी घुसपैठ का जवाब पीएम मोदी से पूछेंगे.
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह से 2010 और 2013 के बीच भारत में 600 चीनी घुसपैठ के बारे में बताने के लिए कहा. हां, घुसपैठ हुई थी लेकिन चीन और भारतीय द्वारा किसी भी भारतीय क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया गया था. हिंसक झड़पों में सैनिक नहीं मारे गए.
पढ़ें-चीन ने गलवान झड़प में पीएलए के 40 सैनिकों के मारे जाने की खबर को फर्जी बताया