राउज एवेन्यू कोर्ट के जज अजय कुमार कुहार (Ajay Kumar Kuhar) ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को पांच दिनों के CBI रिमांड पर भेज दिया है. इसके तहत जांच एजेंसी उन्हें 26 अगस्त तक अपनी हिरासत में रखेगी और उनसे INX माडिया से जुड़े सवालों की पूछताछ करेगी.
26 अगस्त तक CBI हिरासत में भेजे गए पी. चिदंबरम
20:59 August 22
पांच दिनों की CBI रिमांड पर चिदंबरम
20:54 August 22
जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता
मामले ये जुड़े कुछ अहम पहलूओं पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने जानकारी साझा की.
19:09 August 22
कार्ति चिदंबरम ने दिया बयान
पी चिदंबरम को सीबीआई हिरासत में भेजे जाने के बाद उनके बेटे कार्ति ने कहा कि मैं खुद इससे गुजरा हूं इसलिए मैं ये समझ सकता हूं. हमें इसकी उम्मीद थी.
उन्होंने कहा कि CBI कई गलत आरोप लगा रही है.
18:40 August 22
चिदंबरम को बड़ा झटका- 26 अगस्त तक CBI हिरासत में रहेंगे
INX केस में पी. चिदंबरम को बड़ा झटका लगा है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने 26 अगस्त तक चिदंबरम को CBI की हिरासत में भेज दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने चिदंबरम के परिवार वालों और उनके वकीलों को हर दिन आधे घंटे उनसे मिलने की इजाजत दी है.
18:29 August 22
सीबीआई सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि जांच एजेंसी विदेशों की कई कंपनियों में चिदंबरम द्वारा किये गए भुगतान की भी जांच कर रही है.
इसके अलावा कई देशों को लेटर ऑफ रोगेटरी (letter of Rogatory- LR) भी भेजा गया है.
18:05 August 22
चिदंबरम की ED के खिलाफ 27 अगस्त को SC में सुनवाई, कल होगी CBI के खिलाफ सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट 27 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ पी चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई करेगा, जबकि सीबीआई के खिलाफ चिदंबरम की याचिका पर कल सुनवाई की जाएगी.
17:53 August 22
कार्ति ने ट्वीट कर सिंघवी और सिब्बल की तारीफ की
राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के बाद पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति ने एक ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी की तारीफ की है.
उन्होंने लिखा है, 'अदालत में कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी को सुनना खुशकिस्मती है. मास्टर क्लास. उन्हें सभी कार्यवाहियों की वीडियो रिकॉर्ड करना चाहिए.'
कार्ति ने आगे लिखा, 'ये कानून के सभी छात्रों के लिए सबसे उपयोगी साबित होगा. खास तौर पर उनके लिए जो कोर्ट क्राफ्ट में रुचि रखते हैं.'
17:33 August 22
अदालत से बाहर निकले सिंघवी और कपिल सिब्बल
राउज एवेन्यू कोर्ट के जज अजय कुमार कुहार (Ajay Kumar Kuhar) ने INX मीडिया केस में CBI और पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की दलीलें सुनीं. इसके बाद उन्होंने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.
जानकारी के मुताबिक, करीब आधे घंटे बाद कोर्ट अपना निर्णय सुनाएगा.
इसके बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल कोर्ट में मौजूद अन्य सदस्यों के साथ परिसर के बाहर निकल गए.
17:18 August 22
कोर्ट ने रखा अपना फैसला सुरक्षित
फिलहाल कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. मामले पर अदालत अपना निर्णय लगभग आधे घंटे बाद सुनाएगी.
17:16 August 22
जज ने दी चिदंबरम को बोलने की इजाजत
चिदंबरम के स्वयं बोलने का CBI ने विरोध किया था लेकिन कोर्ट के जज ने उन्हें इजाजत दी. इसके बाद चिदंबरम ने कहा, 'मैंने CBI के हर सवाल का जवाब दिया है. मैंने कोई पैसा नहीं लिया है. मेरा विदेश में कोई एकाउंट भी नहीं है. बेटे का विदेश में एकाउंट है. मैंने इसकी जानकारी CBI को दे दी है.'
17:05 August 22
इसके बाद सिंधवी ने कहा कि बीती शाम से गिरफ्तारी के बाद तक चिदंबरम से सिर्फ पूराने सवालों को ही दोहराया गया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड केवल विशेष परिस्थितियों में हो सकती है और ये एक ऐसा मामला है, जिसमें कोई विकास नहीं हुआ है.
17:02 August 22
चतुर-चालाक हैं चिदंबरम : सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा कि चिदंबरम के बेटे कार्ति से भी हिरासत के दौरान पूछताछ की गई.
उन्होंने कोर्ट में कहा कि लेकिन चिदंबरम के पास जांच में सहयोग न करने का शानदार तरीका है क्योंकि वह जरूरत से ज्यादा समझदार हैं. वहीं मेहता ने इस याचिका का भी विरोध किया कि चिदंबरम को खुद बहस करने की अनुमति दी जाए.
उन्होंने कहा कि सक्षम वकील पहले से ही उनके लिए दलीलें पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े कुछ ऐसे पक्ष हैं, जिन्हें खुले सदन में नहीं व्यक्त किया जा सकता.
उन्होंने चिदंबरम को काउंटर करते हुए कहा कि हर कोई अदालत के सामने बराबर है.
16:50 August 22
जनरल तुषार मेहता ने किया विरोध
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जब पी चिदंबरम ने अदालत में कहा कि वह बोलना चाहते हैं, तो सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस पर आपत्ति जताते हुए विरोध किया.
16:39 August 22
चिदंबरम की तरफ से सिंधवी ने पेश की दलीलें
अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि सहयोग न करना ये होता है, जब CBI आपको पांच बारे बुलाए और आप नहीं जाए. सहयोग न करना ये होता है, जब आप सवालों के वो जवाब नहीं दें, जो एजेंसी आपसे सुनना चाहती है.
सिंघवी ने कहा कि जांच एजेंसी ने चिदंबरम को एक बार बुलाया था और वह वहां पहुंचे. उन्होंने सवाल किया कि अब इसमें सहयोग कहां नहीं किया गया.
16:30 August 22
अब अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में बहस कर रहे हैं
पी. चिदंबरम की ओर से अब अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में बहस कर रहे हैं.
उन्होंने अदालत को दलील पेश करते हुए कहा कि सीबीआई का ये मामला पूरी तरह से सिर्फ इंदारणी मुखर्जी पर टिका हुआ है.
16:18 August 22
चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि कल CBI ने कहा था कि उन्हें चिदंबरम से पूछताछ करनी है. लेकिन आज 12 बजे तक भी कोई पूछताछ शुरू नहीं की गई और अब तक सिर्फ 12 सवाल पूछे गए हैं.
16:11 August 22
सिब्बल ने किया हिरासत की मांग का विरोध
सिब्बल ने CBI द्वारा चिदंबरम की पांच दिन की हिरासत की मांग का विरोध किया.
उन्होंने कहा कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी 6 सरकारी प्रतिभूतियों द्वारा दी गई है. लेकिन उनमें से किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया.
सिब्बल ने कहा कि इस मामले के डॉक्यूमेंट्री एविडेंस मौजूद हैं कि चिदंबरम कभी भी पूछताछ से पीछे नहीं हटे हैं.
16:05 August 22
कोर्ट में बोले कपिल सिब्बल- आरोप कार्ति पर हैं
इस वक्त पी चिदंबरम की तरफ से कोर्ट में कपिल सिब्बल बोल रहे हैं. सिब्बल और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के बीच बहस जारी है.
कपिल सिब्बल कह रहे हैं कि इस मामले में आरोपी कार्ति चिदंबरम (पी चिदंबरम के बेटे) हैं. उन्होंने कहा कि कार्ति को मार्च 2018 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने नियमित जमानत दे दी गई थी और उसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दी गई.
वहीं अन्य आरोपी पीटर और इंदराणी मुखर्जी को भी जमानत मिल गई थी.
15:58 August 22
जनरल तुषार मेहता- ये मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है
सीबीआई की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोर्ट में दलीलें दे रहे हैं. उन्होंने इस दौरान कहा कि ये पूरी तरह से मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है.
उन्होंने कहा कि हमनें फिलहाल प्री चार्जशीट दायर की है. हमारे पास डाटा है लेकिन ये बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहे हैं.
15:50 August 22
कोर्ट में बोले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता
कोर्ट में जारी सुनवाई के बीच सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि खामोश रहना संवैधानिक अधिकार है और मुझे इससे कोई मसला नहीं लेकिन चिदंबरम सहयोग नहीं कर रहे हैं.
15:47 August 22
कोर्ट में सुनवाई जारी है. इस दौरान सीबीआई ने कहा कि सीबीआई के आवेदन पर एक गैर जमानती वारंट जारी किया गया था और उसी आधार पर एजेंसी ने चिदंबरम की गिरफ्तारी की है.
15:41 August 22
चिदंबरम की पांच दिन की हिरासत की मांग
राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. सीबीआई ने जज से पी. चिदंबरम की पांच दिन की हिरासत मांगी है. सीबीआई ने अदालत से कहा कि आईएनएक्स मीडिया घोटाला धनशोधन का गंभीर एवं बड़ा मामला है.
एजेंसी ने कहा कि घोटाले में वित्तीय लेन-देन किया गया और इसकी जांच किए जाने की आवश्यकता है. लेन-देन का पता लगाने और बड़े षड्यंत्र का पर्दाफाश करने के लिए चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है.
15:08 August 22
पी चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट ले जाया गया
राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की पेशी होगी. सीबीआई की टीम उन्हें अदालत में पेश करेगी और उनकी न्यायिक हिरासत मांगेगी.
14:23 August 22
मुख्य जांच अधिकारी का हुआ तबादला
आईएनएक्स मीडिया मामले के जांच अधिकारी राकेश आहूजा को वापस दिल्ली पुलिस में भेज दिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्पष्ट किया कि ईडी में राकेश आहूजा का कार्यकाल तीन सप्ताह पहले ही खत्म हो चुका था.
14:11 August 22
पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम, बेटा कार्ति चिदंबरम और उनके वकील विवेक तन्खा सीबीआई कोर्ट पहुंच चुके हैं. आज सीबीआई कोर्ट में चिदंबरम को पेश किया जाएगा.
इससे पहले सीबीआई ने चिदंबरम से आज करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक पूर्व वित्त मंत्री ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया.
11:21 August 22
सीबीआई ने शुरू की पूछताछ
सीबीआई ने आज चिदंबरम से पूछताछ शुरू कर दी है. सूत्रों ने बताया कि पूर्व वित्त मंत्री जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और सीबीआई के सवालों को जवाब देने के बजाय खुद सवाल कर रहे हैं.
08:36 August 22
आज सीबीआई कोर्ट में पेशी
सीबीआई के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि सीबीआई दफ्तर में ही एक लॉकअप रूम है, जहां उन्हें रखा गया था. उनका मेडिकल चेकअप भी हुआ, सवालों के बाद उन्हें कुछ देर आराम करने दिया गया.
- आज चिदंबरम को सीबीआई अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. पी. चिदंबरम को आज दोपहर 2 बजे के बाद अदालत में पेश किया जाएगा.
- सीबीआई आज साउथ रेवन्यू कोर्ट में पूर्व गृह मंत्री को पेश करेगी. सीबीआई अदालत से चिदंबरम की न्यायिक हिरासत की मांग कर सकती है.
- सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई दफ्तर में पी. चिदंबरम से कई तरह के सवाल पूछे गए.
पढ़ें-जिस CBI ऑफिस का किया था उद्घाटन वहीं अरेस्ट होकर पहुंचे पी. चिदंबरम
08:36 August 22
कांग्रेस समर्थकों में आक्रोश
इसके पहले चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. यहां उन्होंने कहा कि वे आईएनएक्स मीडिया केस में निर्दोष हैं. चिदंबरम ने लगभग पांच मिनट तक मीडिया को संबोधित कर अपनी बात रखी. संक्षिप्त प्रेस ब्रीफिंग के बाद चिदंबरम पार्टी मुख्यालय से निकलकर जोरबाग स्थित अपने घर पहुंचे. चिदंबरम के घर के बाहर कुछ लोगों के बीच झड़प भी हुई. कार्यालय के बाहर समर्थकों ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की.
08:34 August 22
कार्ति की अपील
एजेंसियों द्वारा पूर्व वित्त मंत्री के घर पर पहुंचने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चिदंबरम के पुत्र एवं सांसद कार्ति ने ट्वीट कर कहा, 'एजेंसियों द्वारा किया जा रहा ड्रामा और तमाशा महज सनसनी फैलाने और कुछ तमाशाबीनों के फायदे के लिए है.'
पढ़ें-चिदंबरम को घर से ले गए सीबीआई अधिकारी, कार्ति ने बताया 'विच हंट'
08:33 August 22
घर से गिरफ्तार
सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया. एजेंसी के अधिकारी पूर्व वित्त मंत्री को उनके आवास से सीबीआई मुख्यालय ले गये.
सीबीआई के अधिकारियों की टीम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ जोर बाग स्थित चिदंबरम के आवास पर पहुंची. कुछ देर मुख्य दरवाजा खटखटाने के बाद अधिकारियों ने परिसर की दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया.
- एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है.'
- सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि चिदंबरम को एक सक्षम अदालत द्वारा जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
- सूत्रों ने बताया कि चिदंबरम को उनके आवास पर गिरफ्तार करने के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जा गया जहां उनकी मेडिकल जांच कराई गयी.
- सूत्रों के अनुसार चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय के भूतल पर एजेंसी के अतिथि गृह के सुइट नंबर 5 में रखा गया है.
- उन्हें विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा जहां एजेंसी उनकी रिमांड की मांग करेगी.
08:33 August 22
अचानक पहुंचे पी चिदंबरम
मीडिया को संक्षिप्त संबोधन के बाद चिदंबरम तत्काल कांग्रेस दफ्तर से रवाना हो गए. इससे पहले चिदंबरम अचानक कांग्रेस दफ्तर पहुंचे.
- उन्होंने दावा किया कि वह कानून से 'भाग' नहीं रहे हैं एवं उनके खिलाफ लगाए गए आरोप 'झूठे' हैं.
- इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और अभिषेक मनु सिंघवी भी मौजूद थे.
- चिदंबरम कहा, 'मेरा मानना है कि लोकतंत्र की बुनियाद स्वतंत्रता है. संविधान का सबसे अहम अनुच्छेद 21 है जो जीवन और स्वतंत्रता की गारंटी देता है. अगर इनमें से एक को चुनने का विकल्प हो तो मैं बेहिचक स्वतंत्रता का चुनाव करूंगा.'
- चिदंबरम ने कहा, 'आईएनएक्स मीडिया मामले में मैं किसी अपराध का आरोपी नहीं हूं. मेरे परिवार का कोई सदस्य भी इस अपराध का आरोपी नहीं है. यहां तक अदालत में सीबीआई या ईडी द्वारा कोई आरोप पत्र भी दाखिल नहीं किया गया. प्राथमिकी में भी यह नहीं कहा गया है कि मैंने कुछ गलत किया.'
- उन्होंने यह भी कहा, 'मेरा आईएनएक्स मीडिया मामले से कोई लेनादेना नहीं है. हमारी सारी संपत्ति और देनदारियों का ब्यौरा घोषित है. मैं कई बार यह बात कही है.'
पढ़ें: चिदंबरम पहुंचे कांग्रेस दफ्तर, कहा- जीवन नहीं, आजादी चुनूंगा
08:32 August 22
शुक्रवार को सुनवाई
पी.चिदंबरम को उच्चतम न्यायालय से भी राहत नहीं मिल पाई और अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई तय की गई है. चिदंबरम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने की मांग करते हुए यह याचिका दायर की है.
रजिस्ट्रार (न्यायिक) ने चिदंबरम के वकील को बताया कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने मामले में सुनवाई शुक्रवार को तय की है. रजिस्ट्रार (न्यायिक) की तरफ से संदेश मिलने के थोड़ी देर बाद वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की अगुवाई में वकीलों की टीम ने विमर्श कक्ष में संक्षिप्त चर्चा की और उसके बाद शीर्ष अदालत के परिसर से बाहर चले गए.
पढ़ें-आईएनएक्स मीडिया केस : चिदंबरम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई
08:32 August 22
दो घंटे में पेश होने का निर्देश
गौरतलब है कि चिदंबरम के खिलाफ आईएनएक्स मीडिया केस में मंगलवार को लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. मंगलवार रात एजेंसी ने एक नोटिस जारी कर उन्हें दो घंटे में पेश होने का निर्देश दिया था.
पढ़ें-आईएनएक्स केस: चिदंबरम के खिलाफ CBI-ED का लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी
08:32 August 22
सुप्रीम कोर्ट में अपील
चिदंबरम की कानूनी टीम ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि नोटिस में कानून के उन प्रावधानों का जिक्र नहीं किया गया है जिनके तहत उन्हें तलब किया गया. साथ ही उन्होंने उच्चतम न्यायालय में कोई बलपूर्वक कार्रवाई ना करने की अपील भी की. उच्च न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी थी.
08:31 August 22
हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई एक्टिव
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था. हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई अधिकारी मंगलवार को चिदंबरम के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे, लेकिन वहां उनसे मुलाकात नहीं होने पर अधिकारियों ने एक नोटिस चस्पां कर उन्हें दो घंटे में पेश होने का निर्देश दिया.
08:03 August 22
पी चिदंबरम लाइव अपडेट
नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया. एजेंसी के अधिकारी पूर्व वित्त मंत्री को उनके आवास से सीबीआई मुख्यालय ले गये. पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को आज सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इससे पहले उनके खिलाफ ईडी ने सर्कुलर नोटिस जारी किया था. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री की याचिका पर त्वरित सुनवाई करने से इनकार कर दिया था.