दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमरनाथ यात्रा: ऊंचाई की वजह से कुछ श्रद्धालुओं को आई दिक्कत, ITBP के जवानों ने की मदद - जम्मू कश्मीर न्यूज

अमरनाथ यात्रा के रास्ते में बालटाल क्षेत्र में चढ़ाई कर रहे करीब 25 श्रद्धालुओं को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इन सभी की वहां सुरक्षा में तैनात ITBP जवानों ने ऑक्सीजन देकर मदद की.

अमरनाथ यात्रा के दौरान लोगों को हुई सांस की तकलीफ.

By

Published : Jul 4, 2019, 1:19 PM IST

जम्मू-कश्मीर: प्रमुख तीर्थस्थलों में शुमार अमरनाथ की यात्रा की शुरूआत हो चुकी है. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है. लेकिन इस कठिन यात्रा को करना कोई आसान बात नहीं हैं. यात्रा के दौरान कई लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो रही थी, जिसके बाद आईटीबीपी के जवानों ने उन्हें तत्काल ऑक्सीजन मुहैया कराई और उन्हें कैंप में रोक लिया.

ट्वीट सौ. (@ANI)

बता दें, बालटाल मार्ग पर आईटीबीपी के जवानों ने 12,000 फीट पर लोगों की सहायता के लिये ऑक्सीजन की व्यवस्था की है.

फोटो सौ. (@ANI)

वहीं, बालटाल रूट पर तैनात जवानों की मुस्तैदी की एक तस्वीर सामने आई है. इस रास्ते पर संगम के पास एक ग्लेशियर क्षेत्र में आईटीबीपी जवानों ने श्रद्धालुओं को गिरते हुए पत्थरों की चपेट में आने से बचाया. उन्होंने अपनी शील्ड (कवच) का इस्तेमाल करते हुए इस दौरान अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा की.

ट्वीट सौ. (@ANI)

पढ़ें: LIVE : संसद में आर्थिक सर्वे पेश, जानें मुख्य बातें

तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान कोई समस्या न आए इसलिए इंडो- तिब्बत बॉर्डर पुलिस के करीब पांच हजार जवान अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बालटाल बेस कैंप से लेकर बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा तक तैनात किए गए हैं. वहीं आईटीबीपी जवानों को इस बार विशेष तौर पर बेसिक पैरा मेडिकल की ट्रेनिंग भी दी गई है. इस तरह की ट्रेनिंग देने का मुख्य उद्देश्य यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मदद करना हैं.

फोटो सौ. (@ANI)

बाबा बर्फानी के दर्शन यात्रा की शुरूआत इस महीने की 1 जुलाई को प्रारंभ हुई थी और इसका समापन 15 अगस्त होगा. रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार तक करीब 11 हजार श्रद्धालु बाबा अमरनाथ की गुफा में पहुंचकर पूजा कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details