नई दिल्ली : दिल्ली चिड़ियाघर में एक उल्लू मृत पाया गया. इसके बाद मृत उल्लू (ब्राउन आउल फिश) का बर्ड फ्लू टेस्ट के लिए सैंपल भोपाल भेजा दिया गया था, जो कि पॉजिटिव पाया गया है. चिड़ियाघर प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है.
वहीं, चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.