दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली चिड़ियाघर में मृत मिला उल्लू, सैंपल टेस्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि - दिल्ली चिड़ियाघर उल्लू मौत

दिल्ली चिड़ियाघर में एक उल्लू मृत पाया गया. चिड़ियाघर प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, मृत उल्लू के सैंपल की जांच में H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है.

दिल्ली चिड़ियाघर
दिल्ली चिड़ियाघर

By

Published : Jan 16, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 6:58 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली चिड़ियाघर में एक उल्लू मृत पाया गया. इसके बाद मृत उल्लू (ब्राउन आउल फिश) का बर्ड फ्लू टेस्ट के लिए सैंपल भोपाल भेजा दिया गया था, जो कि पॉजिटिव पाया गया है. चिड़ियाघर प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

वहीं, चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

पक्षियों की हलचल पर रखी जा रही है निगरानी
रमेश कुमार पांडे ने कहा कि चिड़ियाघर में बाहर के किसी भी व्यक्ति की प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की निगरानी भी सभी पक्षियों की दिनचर्या और उनके हाव-भाव पर बारीकी से रखी जा रही है.

बता दें कि दिल्ली चिड़ियाघर फिलहाल 31 जनवरी तक पर्यटकों के लिए बंद है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details