नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प को लेकर ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे.' ओवैसी ने कहा कि जवानों के साथ जो अमानवीयता हुई वह अनुचित और क्रूर थी.
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार के मुंहतोड़ जवाब देने के रूख पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'चार दिन बाद 19 जून को प्रधानमंत्री कार्यालय (@PMOIndia) ने चीन से 5,521 करोड़ उधार लेकर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया.'