पटना: ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया है कि वह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) व राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के जरिए देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं.
बिहार के किशनगंज जिले के रुइधासा मैदान में रविवार को AIMIM की ओर से आयोजित 'संविधान बचाओ, देश बचाओ' जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने .यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री इन कदमों से देश को बांटना चाहते हैं तथा संविधान को नष्ट कर रहे
नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के विरोध में आयोजित इस रैली में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए.
फिलहाल रैली में शामिल हुए ज्यादातर लोगों को न तो यह पता था कि NRC क्या है और न CAA के बारे में उन्हें कुछ जानकारी थी.
ईटीवी भारत ने जब वहां भीड़ में उपस्थित लोगों से NRC और CAA को लेकर बातचीत की तो लोगों ने कहा, 'इसे इसलिए लागू किया गया है कि मुसलमानों को इस देश से बाहर निकाला जा सके. हिन्दू- मुसलमानों के साथ जाति भेद-भाव किया जा सके. इसी कारण से हमलोग इस रैली में शामिल होने आए हैं.'
पढ़ें- CAA का समर्थन करने पर BSP ने पार्टी विधायक को निलंबित किया
मांझी ने किया किनारा
बता दें कि ओवैसी की ओर से आयोजित इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल होने वाले थे. लेकिन वह रैली से किनारा करते हुए झारखंड में हेमंत सोरेन की मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने चले गए.