नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने EU नेताओं की कश्मीर यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि कश्मीर में वे लोग जा रहे हैं, जो मुस्लिम विरोधी है, जिनके दिल ओ दिमाग में इस्लामोफोबिया भरा हुआ है और जो हिटलर की विचारधारा को मानते हैं.
हैदराबाद के एआईएआईएम सांसद ओवैसी ने कहा, 'मुझे बहुत अफसोस है कि भारत ने यूरोपीय देशों के प्रतिनिधिमंडल को आधिकारिक दौरे पर नहीं बुलाया.'
ओवैसी ने कहा कि इससे ईयू प्रतिनिधिमंडल के दौरे पर सरकार में बिखराव दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि मीडिया जब इस बारे में गृह मंत्रालय से बात करता है तो उसका जवाब होता है कि सेना से बात कीजिए.