दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओवैसी का केंद्र पर निशाना, बोले - EU प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग मुस्लिम विरोधी - owaisi targets

EU प्रतिनिधिमंडल की कश्मीर यात्रा पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि कश्मीर में वे लोग जा रहे हैं, जो मुस्लिम विरोधी है, जिनके दिल ओ दिमाग में इस्लामोफोबिया भरा हुआ है.

असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Oct 29, 2019, 11:37 PM IST

नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने EU नेताओं की कश्मीर यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि कश्मीर में वे लोग जा रहे हैं, जो मुस्लिम विरोधी है, जिनके दिल ओ दिमाग में इस्लामोफोबिया भरा हुआ है और जो हिटलर की विचारधारा को मानते हैं.

हैदराबाद के एआईएआईएम सांसद ओवैसी ने कहा, 'मुझे बहुत अफसोस है कि भारत ने यूरोपीय देशों के प्रतिनिधिमंडल को आधिकारिक दौरे पर नहीं बुलाया.'

ओवैसी ने कहा कि इससे ईयू प्रतिनिधिमंडल के दौरे पर सरकार में बिखराव दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि मीडिया जब इस बारे में गृह मंत्रालय से बात करता है तो उसका जवाब होता है कि सेना से बात कीजिए.

पढ़ें - EU सांसदों का कश्मीर दौरा प्रायोजित है : गुलाम नबी आजाद

उन्होंने कहा कि कश्मीर मुस्लिम बहुल राज्य है और वहां वे लोग जा रहे हैं, जो मुस्लिम विरोधी हैं और जिनके दिल ओ दिमाग में इस्लामोफोबिया भरा हुआ है.

ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने अुनच्छेद 370 को लेकर जो फैसला लिया है, उसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कोई स्वीकार नहीं कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details