दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार चुनाव : सीएए के मुद्दे पर ओवैसी ने आरजेडी और जेडीयू को घेरा - आरजेडी और जेडीयू

बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएए और एनआरसी का मुद्दा उठाया और जेडीयू और आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को सीएए और एनआरसी के बजाय शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.

Owaisi slams RJD JDU over CAA NRC
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Oct 25, 2020, 9:02 PM IST

पटना : बिहार के शेखपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सत्तारूढ़ जेडीयू और विपक्षी पार्टी आरजेडी पर नागरिकता अधिनियम और एनआरसी में संशोधन के मुद्दों पर हमला बोला.

ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कहा है कि वह सीएए और एनआरसी दोनों को लागू करेगी, लेकिन आरजेडी चुप है और भाजपा की सहयोगी जेडीयू ने बहकावे वाला बयान दिया है.

हैदराबाद के सांसद औवेसी ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) से न केवल मुसलमान और दलित परेशान होंगे, बल्कि इससे भारत की 50 प्रतिशत आबादी प्रभावित होगी.

उन्होंने कहा कि असम इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है, जहां 20 लाख लोगों को एनआरसी की सूची से बाहर कर दिया गया. इनमें से केवल पांच लाख मुस्लिम हैं, बाकी 15 लाख हिंदू हैं.

एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि सरकार को सीएए और एनआरसी के बजाय शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- मिथिला के बिना नहीं हो सकता बिहार का विकास- नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के साथ चुनाव लड़ रही है.

रैली में मौजूद आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने अपने शासन काल में बिहार को सिर्फ पीछे धकेला है. उन्होंने लोगों से अपने उम्मीदवारों के लिए वोट करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details