दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी को श्रीकृष्ण आयोग की रिपोर्ट पर कार्रवाई करनी चाहिए : ओवैसी - mumbai serial blast

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी को मुंबई धमाकों के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए श्रीकृष्ण आयोग की रिपोर्ट लागू करनी चाहिए. जानें क्या है श्रीकृष्ण आयोग की रिपोर्ट

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 19, 2019, 8:15 AM IST

औरंगाबाद : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1993 मुंबई दंगों पर श्रीकृष्ण आयोग की रिपोर्ट को लागू करना चाहिए.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी भाषणों में विवादास्पद विषयों को उठाकर एक खास वर्ग को संदेश देने में लिप्त है.

यहां एक रैली को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने 1993 मुंबई धमाकों के पीड़ितों से न्याय नहीं किया.'

उन्होंने पूछा, 'मामले बंद हो गए, आरोपियों को सजा दे दी गई. लेकिन मुंबई दंगों पर श्रीकृष्ण आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की गई. प्रधानमंत्री मोदी कब इस पर काम करेंगे?'

क्या है श्रीकृष्ण आयोग की रिपोर्ट
श्रीकृष्ण आयोग ने 1998 को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी जिसमें उसमें इन तीनों नेताओं के साथ – साथ शिवसेना के नेताओं को भी दंगों का दोषी ठहराया था। आयोग ने अपनी रिपोर्ट में 31 पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रावाई करने की सिफारिश की थी तब से लेकर आज तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details