हैदराबाद :ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा हैदराबाद में होने वाले नगर निगम चुनावों को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है. इस दौरान औवेसी ने लव जिहाद कानून पर कहा कि यह कानून संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन है.
उन्होंने आगे कहा कि यह कानून संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन करता है. अगर सरकार को यह ही सब करना है, तो स्पेशल मैरिज एक्ट को ही खत्म कर दें. नफरत का यह दुष्प्रचार नहीं चलेगा.
AIMIM प्रमुख ने आगे कहा कि अगर आप रात में किसी भाजपा नेता को जगाते हैं और उनसे कुछ नाम पूछते हैं, तो वे कहेंगे औवेसी, गद्दारों, आतंकवाद और अंत में पाकिस्तान, जबकि बीजेपी को बताना चाहिए कि 2019 के बाद तेलंगाना, खासतौर पर हैदराबाद को उसने क्या वित्तीय मदद दी.
इतना ही नहीं ओवैसी ने लव जिहाद कानून पर भाजपा को संविधान पढ़ने तक की नसीहत दे डाली.
पढ़ें - क्या है 'लव जिहाद', क्यों मचा है इतना बवाल ... जानें