हैदराबादः शिवसेना के बुर्का बैन की मांग पर अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी पर जमकर हमला बोला है.
मीडिया से बातचीत करते एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ओवैसी ने शिवसेना पर वार करते हुए कहा कि मोदी को हराने की बात करने वाली शिवसेना ने अब गुलाटी मार ली है.
ओवैसी ने कहा, 'पढ़ते नहीं हैं न ये (शिवसेना) लोग, उनको 377 सुप्रीम कोर्ट ने निकाल दिया, वह पढ़ना चाहिए. अगर वह समझ में आ गया तो उनको मालूम हो गया, कैपिटल लेटर में कह रहा हूं कि 'CHOICE'...चॉइस यह हमारे संविधान में फंडामेंटल राइट है.
दरअसल श्रीलंका में हुए आतंकी हमले के बाद वहां की सरकार ने चेहरा छिपाने वाले हर एक कपड़े को बैन कर दिया है, और चुनाव के दौरान भारत में भी अब इस मुद्दे को लेकर चर्चा होने लगी है.
पढ़ेंः 'हर बुर्काधारी महिला आतंकी नहीं होती, पर सुरक्षा का सवाल है तो बैन से परहेज क्यों'
बता दें, शिवसेना ने बुर्के पर बैन की मांग की है, शिवसेना की इसी मांग पर AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शिवसेना को जवाब में कहा है कि यह हमारे संविधान में मौलिक अधिकार है.