औरंगाबाद : अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी इस बार अपने डांस के लिए चर्चा में है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने औरंगाबाद में पैठान गेट पर अपनी रैली की समाप्ति के बाद जमकर डांस किया.
असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद मंच से उतर रहे थे, तभी म्यूजिक बजा, जिसके बाद ओवैसी जोश में आ गए और अचानक जमकर नाचने लगे.
वह मंच की सीढ़ियों से उतरते हुए हाथ में फूलों का गजरा भी लिए हुए दिखाई दे रहे हैं और फूल माला फेंक रहे हैं.