नई दिल्ली : लोकसभा में अनुच्छेद 370 पर चल रही बहस के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिल का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि क्या आप यह मानते हैं कि भेड़ की बलि देने के बजाय कश्मीरियों को अपना बलिदान देना चाहिए?
ओवैसी ने कहा 'मैं बिल का विरोध करने के लिए खड़ा हुआ हूं. निश्चित रूप से भाजपा अपने घोषणा पत्र में चुनावी वादे पर कायम है, लेकिन आप अपने संवैधानिक कर्तव्यों पर खरे नहीं उतरे हैं. आपने एक संवैधानिक वचन का उल्लंघन किया है.'