दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी जी, जरा ट्रंप से मोहब्बत कम कीजिए, हमें महंगी न पड़ जाए : ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी झारखंड दौरे पर हैं. मंगलवार को ओवैसी ने रांची के बरियातू में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के दोस्ती पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी यह दोस्ती कहीं देश को महंगी न पड़ जाए. जानें पूरा मामला

सौ. एएनआई: एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्षअसदुद्दीन ओवैसी

By

Published : Sep 24, 2019, 10:56 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:48 PM IST

रांची: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रांची के बरियातू से जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया मुलाकात पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ पकड़ा, वह अपने आप में अजीब है.

उन्होंने कहा कि ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में ट्रम्प और पीएम मोदी की मुलाकात के दूसरे ही दिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ करना उनके कैसे याराने को साबित करता है.

झारखंड में जनसभा को संबोधित करते AIMIM ओवैसी

एक तरफ वे ट्रंप का चुनावी प्रचार करते हैं दूसरी ओर ट्रंप दोस्ती इमरान से निभाते हैं. वहीं उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अमेरिका में जब दूसरी सरकार आएगी तब वे वहां अपनी दोस्ती कैसे निभाएंगे? कहीं ऐसा न हो जाए कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच की दोस्ती महंगी पड़ जाए.

यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव : BJP-कांग्रेस पर ओवैसी के तीखे प्रहार, 12 प्लस सीटों पर नजर !

प्रधानमंत्री पर दागा सवाल, पूछा- पेट्रोनेट कंपनी अमेरिका में क्यों कर रही है निवेश
बता दें कि ओवैसी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री एक तरफ फॉरेन इन्वेस्टमेंट की वकालत करते हैं तो वहीं भारत की एक कंपनी पेट्रोनेट अमेरिका में गैस सप्लाई करने वाली एक कंपनी में 17000 करोड़ रुपए का निवेश करती है और वे कुछ नहीं कहते हैं.

ओवैसी ने कहा कि निवेश पाने वाली कंपनी अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव का खर्चा वहन करती है. वहीं ओवैसी ने प्रधानमंत्री से यह सवाल भी पूछा कि जब गैस दूसरे मुल्कों में सस्ती है तो प्रधानमंत्री उन मुल्कों का रुख क्यों नहीं करते?

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details